⭐ सावन की आखिरी सोमवार को मां काली की धूमधाम से की गई पूजा 🥰

*सावन की आखिरी सोमवार को मां काली की धूमधाम से हुई पूजा*।

Posted on Aug. 28. 2023 


गाज़ीपुर। जिले के अधिसंख्य गांवों में सावन के अन्तिम सोमवार को मां काली की पूजा की गई। ब्लाक करंडा के ग्राम सभा नरायणपुर में भी मां काली की पूजा की गई। इस समेत विभिन्न गांवों के काली मंदिरों में देवी मां की सामूहिक सावनी पूजा की गई। इसको लेकर काली मंदिरों में देवी मां का श्रृंगार किया गया और उनका सामूहिक पूजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर महिलाओं द्वारा देवी गीतों से गुंजायमान रहे। एवं दर्शनीया के द्वारा पूरे गांव की परिक्रमा की गई। परिक्रमा के दौरान गांव के कई ग्रामीण मां काली का ध्वजा लेकर पीछे पीछे दौड़ते हुए परिक्रमा को पूर्ण किए। जिसके उपरांत शाम के पहर मां काली की पूजा आराधना प्रारंभ हुई। दर्शनीया आर.बी. यादव "सिंटू" ने बताया कि मां काली की पूजा पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।

इसके बाद काली मंदिर के प्रांगण में विभिन्न देवी देवताओं को खौलते हुए दूध को चढ़ाया गया। एवं पूजा मंदिर के पुजारी टून्नू शर्मा के नेतृत्व में हुई। 

जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान 

 युवा समाजसेवी शिवसरन यादव 'सिंटू' लालू यादव, विशाल यादव, अरविंद, अजय, सुनील 'कवि', रामजी, हिमांशु, राहुल दास, शिवकुमार दास, बेचू दास, प्रद्युमन, सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments