दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रुद्रनगर बेलासी में बाटा गया टैबलेट ।*

 *दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रुद्रनगर बेलासी में बाटा गया टैबलेट ।* 

दिनांक 30.8.2025 को दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रुद्रनगर बेलासी गाजीपुर में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक रमेश चंद यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर टैबलेट बांटने का कार्य प्रारंभ किया गया ।आगे प्रबंधक ने कहा कि जो छात्र छूट गए हैं उनको केवाईसी कराकर जल्द से जल्द टैबलेट दिया जाएगा । टैबलेट पाकर छात्राओं ने अपने खुशी का इजहार इस तरह किया की उन्होंने मा. योगी जी को धन्यवाद के साथ-साथ कॉलेज के प्रबंधक व स्टाफ को भी धन्यवाद ज्ञापित किया । छात्राओं ने कहा कि यहां पर हम लोगों को हर तरह की सुविधा प्राप्त होती है अभी लाइब्रेरी भी हम लोग को निःशुल्क मिल रही है ,पठन-पाठन की उत्तम व्यवस्था यहां के स्टॉप द्वारा प्राप्त होता है, सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां का विद्यालय बहुत ही उत्तम है । छात्राओं ने कहा कि टैबलेट पाकर हम अपने शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाएंगे और घर बैठे ऑनलाइन भी पढ़ाई जारी रखेंगे आने वाले रोजगार की भी जानकारी हमें टैबलेट के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी और ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया हम खुद घर बैठ कर लेंगे इसके लिए विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद छात्राओं ने दिया । टैबलेट वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य बंगाली सिंह यादव, ज्ञानवती सिंह यादव ,विंध्याचल यादव, हरिनारायण सर ,विपिन ,अनुराधा ,नीतू ,पूनम, जितेंद्र सर ,दुर्गेश यादव धर्मराज यादव एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments