गाजीपुर। थाना करंडा के नारायणपुर गुरुवार की रात में चोरों ने खेत में लगे पंपिंगसेट मशीन बंद कमरे का ताला तोड़ कर मोटर को लेकर रफू चक्कर हो गए , पीड़ित सिंटू यादव पुत्र महेंद्र यादव ने बताया कि खेत में पानी भरने के लिए पांच हॉर्स पावर का मोटर लगाया था ,इसी से खेत की पानी की जरूरतों को पूरा करते थे। गुरुवार की रात अज्ञात चोर खेत में लगा मोटर कमरा के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह रोज़ की भांति करीब 7:30 बजे पंम्पिगसेट पर पहुंचे तब जाके उन्हें घटना की जानकारी हुई। आस पास लोगों से जानकारी करने के बाद भी मोटर का पता नही चल सका। इस घटना से आस पास के अन्य किसानों भी भयभीत है कि कोई उनका भी मोटर चोरी न कर ले। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा थानाध्यक्ष करंडा दिनेशचंद्र पटेल को प्रार्थना पत्र देकर मामला को अवगत करा दिया गया ।
0 Comments