गाज़ीपुर- अंशु सिंह मेमोरियल आर.एस. कन्वेंट सैनिक स्कूल नैसारा नंदगंज गाजीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव शौर्य 2024-2025 धूमधाम से मनाया गया| स्थानीय अंशु सिंह मेमोरियलआर. यस.कॉन्वेंट सैनिक स्कूल नैसारा के प्रबंध निदेशक श्री सुदामा सिंह राजपूत एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका पाठक ने प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ए राजा के प्रतिनिधि श्री चौब सिंह तथा विशिष्ट अतिथी श्री यस. यन.तिवारी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम अतिथियों का सम्मान किया |इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में सबसे पहले सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया| इसी कड़ी में भाव प्रस्तुति,गणेश वंदना,डिसको डांस, आर्मी एक्ट,बाल गीत, चंद्रयान प्रस्तुति,देवी प्रस्तुति,रूखी -सूखी रोटी, शिव विवाह, गंगा आरती,कुंभ नृत्य,जय जवान जय किसान, ड्रामा भगत सिंह नृत्य,खेल ताइक्वांडो नृत्य तथा फेस्टिवल नृत्य की बहुत ही सजीव प्रस्तुति की जिसे देखकर उपस्थित लोगों का मन मंत्र मुग्ध हो गया |विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुदामा सिंह राजपूत तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका पाठक आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया| विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुदामा सिंह राजपूत ने बताया कि बच्चों का चतुर्दिक विकास करना ही हमारा तथा हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है |उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की |उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प कुछ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया |इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चौब सिंह ने कहा कि अंशु सिंह मेमोरियल आर. एस. कन्वेंट सैनिक स्कूल नैसारा शिक्षा, संस्कार तथा अनुशासन का केंद्र है,और यहां से निकलकर बाहर जाने वाले लड़के जहां भी जाएंगे इस स्कूल का परिचय स्वतः बता देंगे |यह गर्व का विषय है कि यह स्कूल एक भूतपूर्व सैनिक की देखरेख में चलता है,जो देश की सेवा किया है |वह समाज,शिक्षा का सेवा देकर समाज को एक अच्छा रास्ता दिखा रहा है |विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 2:30 बजे से लेकर साइन 6:00 बजे तक लगातार चलता रहा| वहां पर उपस्थित अभिभावक,छात्र एवं अतिथि भाव विभोर हो,कार्यक्रमों की संजीव प्रस्तुति देखकर अभीभूत होते रहे तथा प्रशंसा करते रहे |कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक सुदामा सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा विद्यालय खोलने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों के अंदर प्रतिभा देना है,पैसा कमाना नहीं |हमें पैसे का कोई लालच नहीं है,लेकिन हम विद्यालय को ऐसा हब बनाना चाहते हैं जहां पर बच्चा आए पढ़े और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर के विद्यालय,परिवार तथा जिले का नाम रोशन करें |ऐसे तो बहुत से भी स्कूल है लेकिन उन स्कूलों में जो शिक्षा का स्तर क्या है वह आप सभी जानते हैं| हम कम से कम पैसे में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं| इसी कड़ी में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका पाठक ने आए हुए मुख्य अतिथि,अभिभावक तथा गणमान्य लोगों का वाणी के द्वारा अभिवादन तथा स्वागत संबोधन किया |इस अवसर पर विद्यालय की सचिव श्रीमती रंजू सिंह सहित डॉक्टर अनिल सिंह, अतुल कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह,सुरेंद्र सिंह, श्वेता सिंह, संध्या सिंह,जेपी सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, सारिका सिंह, डॉक्टर आभा सिंह,अंजलि जैन तथा राजकुमार जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |मंच का संचालन सौरभ गुप्ता एवं सलोनी यादव ने किया |कार्यक्रम के अंत में सुनील सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया|
0 Comments