अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा 5000 लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य। सुजीत यादव



 गाज़ीपुर- आज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील पर एक बैठक हुई तथा बैठक के पश्चात महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों को सदस्य बनाया गया |इस अवसर पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में आजकल पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है| इस अभियान का शुभारंभ गाजीपुर जिले मोहम्मदाबाद से किया गया, जिसका नेतृत्व सुजीत कुमार यादव जिलाध्यक्ष गाजीपुर,मैं खुद कर रहा हूं| इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने फॉर्म भरकर सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण किया |इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मदाबाद,रामकृत यादव ने कहा कि हमारी एकता में ही यादव समाज की शक्ति निहित है| हमारी एकता ही हमारी पहचान बनाएगी| हमारे समाज के अंदर व्याप्त जो कुरीतियां हैं यादव महासभा के जुझारू,कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ,संघर्षशी समाजसेवी सदस्यों के द्वारा लोगों के अंदर नई चेतना और उत्साह भरा जाएगा तथा कुरीतियों के प्रति सभी को जागृत करना किया जाएगा| उन्होंने इस कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की और कहा कि इसमें मेरी बढ़ चढ़कर सहभागिता रहेगी| कहीं से भी किसी तरह की कमी आने नहीं दूंगा| महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव ने बताया कि गाजीपुर में महासभा द्वारा 5000 लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे इस माह तक पूरा कर दिया जाएगा |इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचरित यादव,समाजसेवी कालिका यादव, रमाकांत यादव, राहुल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे| इस सदस्यता अभियान के में जिला संयोजक बार के अध्यक्ष रामयश यादव एडवोकेट को बनाया गया है |गाजीपुर के सभी ब्लॉकों में संयोजक नियुक्त किया गया है जिसमें सादात ब्लाक से संजय यादव, सैदपुर ब्लॉक से शिवपूजन यादव विशेष आमंत्रित सदस्य, करंडा ब्लॉक से धर्मवीर यादव ब्लाक महासचिव,जमानिया ब्लॉक से संजय यादव जिला सचिव, मनिहारी ब्लॉक से महेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष, मरदह र्ब्लॉक से राहुल यादव जिला कार्य का कार्य समिति सदस्य,बिरनो ब्लॉक से लालजी यादव, कासिमाबाद ब्लॉक से लल्लन यादव जिला कार्य समिति सदस्य, मोहम्मदाबाद ब्लाक से शिवशंकर यादव ब्लॉक अध्यक्ष, भावरकोल ब्लॉक से मदन यादव ब्लॉक अध्यक्ष, जखनियॉ से रामअवध यादव ब्लॉक अध्यक्ष, भदौरा ब्लाक से ओमप्रकाश यादव जिला कार्य समिति सदस्य, बारचावर ब्लॉक से हीरा सिंह यादव जिला कार्य समिति सदस्य, नगर गाजीपुर से हिमांशु यादव युवा सचिव को यह जिम्मेदारी दी गई है |कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत कुमार यादव तथा संचालन रामज्ञान सिंह यादव ने किया |

Post a Comment

0 Comments