नंदगंज के रामपुर बंतरा बाइक और पिकअप के टक्कर में दो की मृत्यु,महिला की हालत गंभीर ।
गाज़ीपुर- नंदगंज के रामपुर बंतरा बाईपास पर दोपहर करीब 2बजे बाइक और पिकअप के टक्कर से दो व्यक्ति की मृत्यु और एक महिला के बुरी तरह घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज बाजार से तेज रफ्तार में पिकअप जा रही थी जो बाईपास पर डिवाइडर पर चढ़ गई दूसरे साइड में बाइक सवार इंतेज़ार कर रहे थे कि उसमें पिकअप जा कर टक्कर मार दी ।जिससे दो पुरुष और एक महिला बुरी तरह घायल हो गए।जिन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जिसमें दो व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली है और महिला का उपचार चल रहा है।पिकअप ड्राइवर फरार हो गया।पुलिस पिकअप और बाइक को वहां से थाने ले कर आई।बाइक सवार साधना( 30)पत्नी विपिन ग्राम नेवादा पोस्ट पतरही,तेजू (33)पुत्र रामपुर बंतरा पोस्ट नंदगंज व रजनीश (30) पुत्र महेंद्र ग्राम रामपुर बंतरा थे।
0 Comments