द कोटा ग्लोबल पब्लिक स्कूल बाघी`नंदगंज का तीसरा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 28 मार्च 2025

 द कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी का तीसरा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 28 मार्च 2025 को

 गाज़ीपुर- जिले में अग्रणी इंग्लिश मीडियम `द कोटा ग्लोबल पब्लिक स्कूल बाघी`नंदगंज गाजीपुर का तीसरा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 28 मार्च 2025 दिन शुक्र वार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक आयोजित होगा |इस आशय की जानकारी देती हुई स्कूल की प्रधानाचार्या पुनीता सिंह खुशबू ने बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर जिले और जिले के बाहर से सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि तथा सम्मानितगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे| उनकी उपस्थिति में स्कूल के विगत तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी साथ ही सभी निर्धारित कार्यक्रम सुनियोजित आयोजित होंगे ।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध  सुजीत कुमार यादव समाजसेवी तथा अध्यक्ष यादव महासभा के अनुमोदन पर स्कूल के 30 ओलंपियाड टॉपर छात्रों को अतिथियों के कर कमल द्वारा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा |बताते चलें कि यह स्कूल जिले का एक मात्र ऐसा स्कूल है जिसमें पढ़ने वाले छात्रों ने पहली बार ओलंपियाड कंपटीशन में भाग लिया और 30 बच्चों का विभिन्न विषयों में टॉपर सेलेक्ट हुए | 

इस अवसर पर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि यह हमारे और हमारे जिले के अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है की द कोटा ग्लोबल स्कूल ओलंपियाड टॉपर करने वाला जिले का इकलौता विद्यालय है| कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम जैसे नृत्य,गायन, संगीत, एकांकी, नाटक, प्रहसन, शायरी, डांडिया रास, और भाषण जैसे कार्यक्रमों की संजीव प्रस्तुति होगी,जिसका संयोजन विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने किया है |विद्यालय के संस्थापक तथा अध्यक्ष अभयनाथ सिंह यादव शिक्षक एवं भक्त शिरोमणि हनुमान तथा उनकी पत्नी संतरा देवी भी उपस्थित रहेगी | संस्थापक दंपति आए हुए अतिथियों का स्वागत,वन्दन एवं अभिनंदन करेंगे| स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता सिंह खुशबू ने सभी अभिभावकों,जन सामान्य जनता, विद्यालय के स्टॉफ,विद्यार्थियों के संरक्षक एवं अतिथियों से करबद्ध निवेदन किया है कि वे समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं तथा हमारे मान सम्मान को बढ़ायें | विद्यालय परिवार आप सभी का सदा हृदय से आभारी रहेगा|

Post a Comment

0 Comments