अंशु सिंह मेमोरियल आर.एस कॉन्वेंट सैनिक स्कूल में मेघावियों को सम्मानित किया गया । चेयरमैन श्री सुदामा सिंह

 अंशु सिंह मेमोरियल आर.एस कॉन्वेंट सैनिक स्कूल में मेघावियों को सम्मानित किया गया । चेयरमैन श्री सुदामा सिंह

  गाजीपुर । कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करते हुए, अंशु सिंह मेमोरियल आर .एस कॉन्वेंट सैनिक स्कूल नैसारा नंदगंज गाजीपुर में 2024 _ 25 के प्री नर्सरी से कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुदामा सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कार्यक्रम के दौरान अपनी ,अपनी कक्षाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य डॉक्टर आभा सिंह ने परीक्षा फल घोषित करते हुए बताया कि सफल विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम एवं लगन से पढ़ाई की है जो सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा विद्यालय के चेयरमैनश्री सुदामा सिंह ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है उन्होंने छात्रों से आवाहन किया कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करें, उक्त अवसर पर भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ , इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकगण एवं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के परिषद में किया गया , जिसमें छात्र,छात्राओं, अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments