जनपद जौनपुर के डोभी ब्लॉक के ग्राम सभा बहिरी के प्रमोद राम और रामाश्रय राम के गेहूँ के खेत में लगी आग । जनपद जौनपुर के डोभी ब्लॉक के ग्राम सभा बहिरी के ग़रीब दलित ग़रीब किसान प्रमोद राम और रामाश्रय राम के लगभग एक बीघे गेहूँ के खेत में दिन में तीन बजे अचानक आग लग गई । मौके पर समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव सहित गाँव के सभी युवा संतोष , हरीश , अंकित , मुन्ना , सुजीत , दीपक , अंशु , पवन , नितेश , शेरू , अंकित सहित नारेपार तथा नेवादा गांव के तमाम लोग आग बुझाने का काम किया । पतरही चौकी प्रभारी श्री धर्मेंद्र दत्त के त्वरित कार्रवाई से मौके पर प्रशासन और 112 की गाड़ी पहुँच आग को और खेतों में फैलने से रोकने में मदद किए ।गाँव के लेखपाल को बुला कर मौका मुआयना कराया गया ।
0 Comments