रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता धरम्मरपुर सीजन-2 का महा मुकाबला 21 अप्रैल 2025 को
गाज़ीपुर क्षेत्र के स्थानीय कौमी एकता प्ले ग्राउंड धरम्मरपुर के प्रांगण में विगत 15 दिनों से चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता धरम्मरपुर सीजन-2 का फाइनल मैच आज रात्रि में गाजीपुर बनाम धरम्मरपुर के बीच संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबला होगा| बताते चलें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पाण्डेय प्रमुख समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, इसके अतिरिक्त क्षेत्र के दो अन्य मुख्य अतिथि आशीष अमरनाथ यादव-ब्लॉक प्रमुख करण्डा तथा प्रमुख समाजसेविका पुनीता सिंह खुशबू-प्रिंसिपल द कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी प्रमुख रूप से अतिथि त्रिमूर्ति होंगे|इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के खेल प्रेमी तथा अभिभावक उपस्थित रहेंगे|तथा यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक एवं संघर्षमय होगा| कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा विजयी प्रथम एवं द्वितीय टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा।एगा|
0 Comments