*ग्रामीण अंचल कि ही प्रतिभा देश व प्रदेश स्तर पर नाम रौशन करती है - डां० विरेन्द्र यादव विधायक*
जय मां चंडिका स्पोर्ट क्लब चांडीपुर के तत्वाधान में ग्राम चांडीपुर में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जंगीपुर विधायक मा०डां० वीरेंद्र यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन मैच बरुईन जमानिया व चोचकपुर के बीच टास्क करा कर उद्घाटन मैच कराया गया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल-खेल की भावना से होनी चाहिए खेल भी एक जीने व स्वस्थ रहने की कला है यह कला भी ग्रामीण अंचल से ही देश व प्रदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर इस क्षेत्र कि व इस माटी की सुगंध बिखरने का काम करती है,
श्री यादव ने कहा कि हमारे ही बीच का नौजवान साथी हथोड़ा सिधौना का रहने वाला सूर्यकुमार जैसे नौजवान से सीखने का और आपको निखारने की जरूरत है खेल में कभी भी हीन भावना नहीं लानी चाहिए दो टीमों के बीच मैच होता है तो एक टीम विजेता होती है दूसरी टीम हार जाती है, हारी टीम को कभी हताश नहीं होना चाहिए जीती हुई टीम से सीख लेकर अपनी कमी दूर कर आगे बढ़ानी चाहिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जारी रखना चाहिए उपस्थित लोगों में माननीय विधायक प्रतिनिधि राम व्रत यादव रामविजय सिंह यादव प्रदेश सचिव समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर आयोजक गोलू निषाद व ऋषि यादव,राहुल निषाद,दीपक राय,प्रदीप राय प्रधान, विपिन राय,श्रवण पासवान,पिंकू यादव,अजीत पासवान,सुधीर राय, संजय राय आदि लोग उपस्थित थे कंट्री की जिम्मेदारी मोहम्मद सैदा मास्टर साहब निभा रहे थे, संचालन रामविजय सिंह यादव ने किया ।
0 Comments