10वी टॉपर विद्यार्थियों अपने कोटा ग्लोबल स्कूल में पहुँचने पर स्कूल के बच्चों ने भव्य स्वागत माला पहना कर किया

 10वी टॉपर विद्यार्थियों अपने कोटा ग्लोबल स्कूल में पहुँचने पर स्कूल के बच्चों ने भव्य स्वागत माला पहना कर किया 


नन्दगंज :- द कोटा ग्लोबल स्कूल , बाघी की 10वी कक्षा की आंशिका यादव ने CBSE बोर्ड में 91.2% अंक प्राप्त कर के द कोटा ग्लोबल स्कूल , बाघी का नाम पूरे गाजीपुर में रोशन किया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल पुनीता सिंह , वाइस प्रिंसिपल व साइंस के गुरु अंकित सांगवान ने बधाई देकर गर्व महसूस किया और बताया हमारे विद्यालय द्वारा पढ़ाये गए बच्चों ने पहली बार बोर्ड एग्जाम दिया और अच्छे अंक प्राप्त किये इसके लिए हम प्रबंधक सुजीत यादव व कोटा परिवार को बधाई देते है इसी के साथ स्कूल में पहुँचने पर स्कूल के बच्चों ने भव्य स्वागत किया अभिनंदन किया

Post a Comment

0 Comments