जनपद जौनपुर के समाजसेवी सूबे. मेजर (से.नि.) मिथिलेश यादव द्वारा मुफ्तीगंज ब्लॉक के प्रमुख समाजसेवी श्री संजय यादव जी के तत्वाधान में क्षेत्रवासियों के लिये निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर और आपरेशन तथा निःशुल्क बीपी, सुगर के जाँच का आयोजन कंपोजिट विद्यालय लक्ठेपुर मुफ़्तीगंज जौनपुर पर किया गया ।
इसमें कुल 386 लोगो की स्क्रीनिंग की गई जिसने 65 लोग मोतियाबिंद सहित अन्य आँख की बीमारियों से ग्रसित पाए गये । सभी चिन्हित किए गए मरीजों को बस द्वारा सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट स्वयं मिथिलेश यादव जी और श्री संजय यादव जी साथ जाकर आपरेशन करवायेंगे । कार्यक्रम में ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य , जयप्रकाश यादव, उदय कुमार प्रजापति , राम लखन, राजेश सिंह ,आकाश सिंह, प्रवीण , गोकुल सहित क्षेत्र के तमाम युवा साथी मौजूद थे । सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव नहीं बताया की देश की सेवा करने के बाद समाज की सेवा करने का जो अवसर मिल रहा है उस सेवा से दिल को बहुत ही सुकून मिलता है,उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनो से लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहा हैं, और आगे भी सेवा करता रहूंगा।
0 Comments