*आठवें वेतन आयोग के पूर्ण रूप से गठन न होने से नाराज पेंशनर्स का विशाल आन्दोलन 15जुलाई को*
@ *सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो की कोर कमेटी की बैठक कर आन्दोलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श।*
@ *15 जुलाई को प्रदेश व्यापी आन्दोलन ज्ञापन प्रेषण प्रत्येक जिला मुख्यालय पर*।
@ *वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के भावी प्रत्याशी चौधरी दिनेश चन्द्र राय को समर्थन का निर्णय।*
गाजीपुर सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर के कोर कमेटी की आपात बैठक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी गई है,वेतन समिति का पूर्ण रूप से अध्यक्ष और समिति के सदस्यों का विधिवत गठन न होने से आयोग की संस्तुतियों को एक जनवरी 2026 तक लागू करना संभव नहीं होगा, इस लिए आठवें वेतन आयोग को का पूर्ण रूप से गठन कर कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर्स संगठनों का सुझाव प्राप्त कर वेतन समिति की संस्तुतियों को जनवरी 2026 से लागू किया जाए। कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने 15जुलाई को प्रस्तावित आन्दोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु समस्त संगठन आपसी मतभेद भुला कर धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाया जाय। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस वर्मा ने कार्यकारिणी के विस्तार पर बल दिया, जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर शुरू करने, पर जोर दिया, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने सदस्यता शुल्क एवं संघर्ष शुल्क जमा करने पर जोर दिया, बैठक को मुख्य रूप से दिनेश चंद्र राय जो वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी हैं उपस्थित होकर और सभी वरिष्ठ नगरिकों से हर संभव सहयोग करने की अपील की, नारायण उपाध्याय, वर्मेश्वर उपाध्याय, बाल कृष्ण यादव, उग्रसेन सिंह, डी एन राय , अक्षयवर राय, डा पी एन सिंह, अनूप सिन्हा, उमेश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री जनार्दन सिंह एवं अम्बिका दुबे ने संयुक्त रूप से किया।
सादर भवदीय मुक्तेश्वर श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो गाजीपुर।।
0 Comments