अमर शहीद शेषनाथ यादव की 27वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई ।
गाज़ीपुर-शौर्य सैनिक संगठन अपने कार्यों के बल पर तेजी के साथ बढ़ रहा है |हम सैनिकों केनाम पर स्मारक,रास्ते तथा स्कूल का नामकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं|अमर शहीद शेषनाथ यादव गाजीपुर के गौरव हैं हम शहीदों तथा शहीद परिवारों को उनका हक दिला कर ही रहेंगे| अमर शहीद शेषनाथ पर गाजीपुर के गर्व हैं तथा वीर नारी सरोज देवी प्रशंसा की पात्र हैं,हम उनको नमन करते हैं|उक्त बातें अमर शहीद शेषनाथ यादव की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा शहीद पार्क धरवा में बोलते हुए सुब्बा सिंह यादव-प्रदेश अध्यक्ष शौर्य सैनिक संगठन ने कहा |उन्होंने आगे कहा कि हम शहीद सैनिकों तथा उनके परिवारों की लड़ाई लड़ते रहेंगें| इस अवसर पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी सुजीत कुमार यादव ने कहा कि जहां पर मैं जाता हूं तो बाघी के नाम पर हमें गर्व होता है,जहां पर शेषनाथ यादव जैसे अमर शाहिद का जन्म हुआ था| यह श्रेय उन्हीं को जाता है |
अमर शहीद शेषनाथ यादव की श्रद्धांजलि सभा वर्षों तक आयोजित होती रहेगी |शहीद होने के लिए किसी व्यक्ति को कई जन्म लेना पड़ता है| मुझे सरोज देवी तथा उम्मीद सहित शेषनाथ यादव पर गर्व है| इसी कड़ी में राजेश यादव शिक्षक नेता ने कहा पहले सैनिकों को उतना सम्मान नहीं मिलता था पर जब केंद्र की सरकार में मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री हुआ करते थे,तो उन्होंने सैनिकों के मान सम्मान को बढ़ाया और उनकी लाश उनके पैतृक आवास तक पहुंचने लगी |उन्हें सरकार की तरफ से ढेर सारी सुविधाएं प्राप्त होने लगी |उन्होंने कहा कि नेताजी धरती के लाल थे| इसलिए वे सैनिकों के दर्द को बखूबी समझते थे |इसलिए पहला काम उन्होंने यह किया |इस अवसर पर कैप्टेन अम्बिका यादव मण्डल अध्यक्ष गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली ने कहा कि जब तक सैनिकों की मांगे पूरी नहीं होगी हम चुप नहीं बैठे रहेंगे |नेतागिरी के बहुत से मंच से होती है |शहीद परिवार की समस्याओं पर कोई खड़ा नहीं होता| शहीद अमर शेषनाथ यादव गाजीपुर के लोगों को गर्व है |गौरव सौर सैनिक संगठन सहित परिवार को हक दिलाकर ही रहेगा |मैं गाजीपुर के शहीदों तथा वीर नारियों का नमन करता हूं |जिन्होंने इस देश की आन-मान के लिए अपने पति को खोया |वक्ताओं की कड़ी में प्रखर वक्ता ओम प्रकाश यादव नगर अध्यक्ष ने कहा कि हमने वीरांगनाओं को प्रताड़ित होते हुए देखा है |शेषनाथ यादव को मैं बार-बार हृदय से नमन करता हूं |शौर्य सैनिक संगठन सैनिकतथा उनके परिवार के साथ खड़ा है| सभी लोग नारा लगाते हैं पर बाद में कोई नहीं पूछता है और ना ही उन्हें याद करता है|इसी कड़ी में कैप्टन उमाशंकर यादव कारगिल हीरो शौर्य चक्र विजेता ने कहा कि हमने वीरांगनाओं को समाज उपेक्षित होते हुए हुए देखा है| शहीदों का परिवार सैनिक के नाम पर छोड़ दिया जाता है |मैं तो कारगिल में दोनों हाथ गांव आ चुका हूं,पर अगर कोई भी हमारी वीरांगनाओं पर नजर उठाएगा,तो एक हाथ से ही उसका गला घोट दूंगा |हमें अपने सैनिक परिवार के बारे में काम करना है| आगे समाज के लिए भी काम किया जाएगा |बताते चलें कि कारगिल वार 15 जून 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में लड़ते हुए शेषनाथ यादव शहीद हो गए थे |उनके साथ जिले के पांच अन्य सैनिक भी शहीद हुए थे| श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में सबसे पहले वाराणसी से फ़ौज के जे.सी.ओ.ओ. आर.39जी.टी.सी.से तीन अधिकारी तथा गाजीपुर जिले से 92 एन.सी.सी.8 एन.सी.ओ.के दो अधिकारियों के साथ पूर्व डी.आई.जी बलिकरन यादव,कैप्टन सुब्बा यादव,कप्तान बब्बन राम,कैप्टन अंबिका यादव सुरेंद्र सिंह यादव,सूबेदार उमाशंकर यादव,उमाशंकर यादव,विनय सिंह यादव जिला अध्यक्ष वाराणसी,ओमप्रकाश सिंह यादव नगर अध्यक्ष गाजीपुर,कैप्टन घूरा यादव, सूबेदार मेजर सोबराती साहब, कृष्ण यादव, कैप्टन जे.डी सिंह-प्रदेश सचिव,सुनील जायसवाल प्रदेश सचिव,गोविंद सिंह मंडल सचिव,रामजन्म यादव संरक्षक,विनय सिंह यादव जिला अध्यक्ष वाराणसी गामा यादव उपाध्यक्ष वाराणसी,बहादुर यादव विधानसभा अध्यक्ष रोहनिया,अजय यादव विधानसभा अध्यक्ष कैंट, वाल्मीकि सिंह जिला सचिव वाराणसी,योगेश यादव जिला जिला सचिव वाराणसी,श्रवण यादव विधानसभा अध्यक्ष, के.पी यादव विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी,लालमन यादव जिला सचिव वाराणसी,कैप्टन रामजन्म यादव संरक्षक वाराणसी, राम सिंह कटिहार कोषाध्यक्ष वाराणसी पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंच संचालक एड. विजय शंकर सिंह यादव, समाजसेवी सुजीत कुमार यादव इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधिका यादव वीर नारी संजय यादव पुष्पा यादव वीर नारी रामदुलार यादव के साथ हीरालाल यादव काशीनाथ यादव परस्पति नाथ यादव हरिहर यादवआदि ने सुबह 7बजे शहीद पार्क में शहीद प्रतिमा के बगल में ध्वजारोहण किया| रिटलिंग परेड की गई जिसमें शोर्य सैनिक संगठन के सारे पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे| तत्पश्चात वीर नारी एवं अमर शहीद शेषनाथ यादव की धर्मपत्नी सरोज यादव ने आए हुए सभी सैनिकों तथा अतिथियों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर उन्होंने अपने पति की शहादत दिवस पर सैकड़ो गरीब एवं निर्धन तथा महिलाओं को साड़ी वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया| इस अवसर पर चर्चित लोकगीत गायक मोनू यादव पुत्र फ़ौजी सुरेन्द्र सिंह यादव तथा रजनीकांत यादव ने देशभक्ति तथा शहीद शेषनाथ यादव के जीवन से संबंधित गीतों से गीतों को सुनाकर लोगों के अंदर जोश भरने का काम किया| कार्यक्रम के अंत में आयोजक एवं संयोजिका सरोज यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया| उन्होंने कहा कि अगले साल इससे भी बेहतर कार्यक्रम होगा| बहुत ही शांति ढंग से बहुत ही सुन्दर ढंग से कार्यक्रम हुआ, जिसमें शौर्य सैनिक संगठन का विशेष योगदान है| इस कार्यक्रम को सजाने संवाने में सुरेंद्र सिंह यादव,उमाशंकर यादव तथा सोबराती साहब का विशेष योगदान रहामैं उनका भी ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं | इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया जिसे हजारों लोगों ने ग्रहण किया| इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीर नारी राधिका यादव वाइफ ऑफ संजय यादव वीर नारी पुष्पा यादव पत्नी रामदुलार यादव हीरालाल यादव,काशीनाथ यादव, परस्पति नाथ यादव, हरिहर यादव,सुमिरन यादव मास्टर साहब, शिवा यादव बेटा,बहू सुषमा यादव, केशव सिंह यादव आर्मी एम,जयशंकर यादव पुष्पा यादव नीरज यादव सीमा यादव राजेश,रामज्ञान यादव, बलिकरन यादव,गजाधर शर्मा गंगेश,पंकज यादव, बसंत यादव,राजन यादव,पंकज यादव, चंद्रजीत सिंह यादव,शिक्षक एवं स्नातक एम. एल. सी.भावी प्रत्याशी,उपेंद्र यादव प्रमुख प्रतिनिधि देवकली, वीरेंद्र यादव विधायक जंगीपुर,विजय प्रकाश श्रीवास्तव इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर गजाधर शर्मा गंगेश तथा संचालन एड.विजयशंकर सिंह यादव ने किया|
0 Comments