अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोज
महाराजगंज गाजीपुर दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सनबीम स्कूल महाराजगंज में एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास में भाग लेकर तनए मन और आत्मा को एकाकार करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं ओंकार ध्वनि के साथ हुई जिसके पश्चात प्रशिक्षित योगाचार्य श्रीमान् बृजमोहन सिंह द्वारा विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है जो जीवन को संतुलित स्वस्थ और सुखमय बनाती है। साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत ने बच्चों के भीतर ऊर्जा और उत्साह का संचार किया इस विशेष दिन को मनाने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें देशभक्ति गीत और वाद्ययंत्र प्रस्तुति शामिल थीं।
अध्यापकों ने तबला हारमोनियम बांसुरी और कीबोर्ड जैसे वाद्ययंत्रों की सुंदर संगत में अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि संगीत और योग वह साधना है जो न केवल आत्मा को शुद्ध करती है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ भावनात्मक संतुलन के लिए भी आवश्यक है। इस मौके पर छात्रों को संगीत के इतिहास भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत की विविधता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री केपी सिंह जी श्रीमती शोभा सिंह जी निदेशक श्री नवीन सिंह जी प्रवीण सिंह जी स्मिता सिंह जी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी उपप्रधानाचार्या तहसीन आब्दि एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान के साथ साथ समस्त कोआर्डिनेटर समस्त आफिस स्टाफ और अध्यापकगण मौजूद रहे।
प्रधानाचार्या
सनबीम स्कूल
महाराजगंज, गाजीपुर
0 Comments