उप मु.मंत्री ब्रजेश पाठक तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिले भाजपा नेता कल्पनाथ बिन्द फौजी,
गाज़ीपुर-सदर विधानसभा के सक्रिय समाजसेवी एवं भाजपा के समर्पित कार्यकर्त्ता पूर्व सैनिक कल्पनाथ बिन्द फ़ौजी की भाजपा में सक्रिय भागीदारी रहती है|वे पार्टी के कार्यक्रमों में हमेशा सम्मिलित रहते हैं तथा बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते भी हैं|यही नहीवे सामाजिक के अलावा पार्टी के जुड़े हुए लोगों की हमेशा सुख-दुख में भी भागीदार होते हैं|वह उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से उनके आवास पर सपत्निक जाकर मिले तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया|उन्होंने बताया कि इस दौरान उनसे सामाजिक,पारिवारिक के साथ-साथ राजनीतिक बिंदुओं पर भी चर्चा हुई|उन्होंने एक फौजी के समर्पण तथा त्याग को देखते हुए देश सेवा तथा समाजसेवा के लिए बधाई दिया|कल्पनाथ बिन्द फौजी ने अपनी पत्नी के साथ उनसे मिला और मिलने के बाद अपने आप को गौरवांवित महसूस किया|उन्हें उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष का सहज व्यवहार अत्यंत शोभनीय एवं आकर्षक लगा|बताते चलें कि जब से कल्पनाथ बिन्द फौजी सेना से रिटायर हुए हैं,भाजपा में जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं|वे आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश की तैयारी में है|अब देखना यह है कि पार्टी सदर विधानसभा गाजीपुर से भाजपा का प्रत्याशी उन्हें बनती है,या किसी और को|उनसे पूछे जाने पर बताया कि यह एक औपचारिक मुलाक़ात थी|अपने बड़े नेताओं के संपर्क में रहकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए|पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसको ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करूँगा, क्यों कि मैं एक देश का सच्चा सिपाही हूं |
0 Comments