शौर्य सैनिक संगठन:समस्याओं को लेकर मिला ए.डी.एम गाजीपुर से,शहीद संजय यादव के नाम पर बनेगा गेट ।
संवाददाता, राकेश कुमार
गाज़ीपुर-पूर्वांचल का प्रसिद्ध एवं प्रगतिशील भूतपूर्व शौर्य सैनिक संगठन का प्रतिनिधि मण्डल सैनिकों की समस्याओं को लेकर आज गाजीपुर जिले के सी.आर.ओ.एडीएम आयुष चौधरी से मिला। इस प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने किया । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, कैप्टेन अम्बिका यादव मण्डल प्रभारी-जौनपुर,चंदौली,जौनपुर तथा जिला अध्यक्ष मदन लाल प्रजापति ने एडीएम के सामने सैनिकों की प्रमुख समस्याओं को रखा,जिस पर एडीएम ने अपनी सहमति तथा उन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर कारगिल शहीद संजय यादव की धर्मपत्नी,वीर नारी राधिका यादव भी पहुंची थी। संगठन ने धनईपुर ग्रामसभा के प्रमुख मार्ग पर अमर शहीद संजय सिंह यादव के नाम पर शहीद गेट बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर एडीएम ने अपनी संस्तुति व्यक्त की । इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिकों के नाम पर स्कूलों,सड़कों,का नामकरण तथा उनकी मूर्ति लगवाने का भी प्रस्ताव रखा।डी.एम.प्रतिनिधि ने अपनी सहमति तथा संस्तुति जाहिर की तथा समय आने पर उसे पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर कैप्टन सुब्बा यादव,कप्तान विशेषी सिंह कुशवाहा,कैप्टन उमाशंकर यादव,कैप्टन अंबिका यादव,सोबराती साहब,प्रमुख समाजसेवी तथा सक्रिय पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव,कृष्ण कुमार सिंह, कैप्टन बब्बन राम,अभयनाथ सिंह यादव,ए.एन.यादव दीपक यादव ,कुलभूषण यादव,ओमप्रकाश यादव,रविंद्र यादव,महेंद्र यादव,राजेश यादव,रामदुलार यादव,संतोष यादव,वीर नारी राधिका यादव,कल्याण यादव,कप्तान कैप्टेन उमाशंकर यादव कारगिल हीरो,लालचंद पाल,सुदर्शन प्रधान धनईपुर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|
0 Comments