शौर्य सैनिक संगठन वीर नारियों तथा सैनिकों के सम्मान में सदैव तत्पर -कैप्टेन सुब्बा यादव,प्रदेश अध्यक्ष
गाज़ीपुर-स्थानीय पवन पैलेस गाजीपुर में शौर्य सैनिक संगठन के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर नारियों का सम्मान एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि कैप्टन सुब्बा यादव प्रदेश अध्यक्ष शौर्य सैनिक संगठन उत्तर प्रदेश रहे। सबसे पहले आज सुबह 9:00 बजे कारगिल शहीद संजय सिंह यादव धनईपुर तथा कारगिल शहीद शेषनाथ सिंह यादव धरवां स्थित आदमकद प्रतिमा पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर शहीद संजय यादव अमर रहे! शाहिद शेषनाथ यादव अमर रहे!भारत माता की जय!बंदे मातरम! के नारे लगाए गए|इस अवसर पर बारी-बारी से सभी सैनिकों ने शाहिद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा भक्ति के साथ श्रद्धांजलि व्यक्ति की ,तत्पश्चात संगठन के सारे पदाधिकारी गाजीपुर शहर के पवन पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के लिए पहुंचे ।इस अवसर पर गाजीपुर के कारगिल शहीद 7 शहीदों की पत्नियां तथा वीर नारियों को संगठन के द्वारा पुष्प तथा अंग वस्त्रम देकर बारी-बारी से सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही सभी पदाधिकारी ,बनारस,चंदौली,मऊ तथा गाजीपुर के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने कहा कि शौर्य सैनिक संगठन शहीदों की वीर नारियों तथा फौजियों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है वह उनके ही सुख-दुख में हमेशा शामिल रहेगा| हम वीर नारियों तथा शहीदों के मिलने वाले अधिकार एवं सम्मान के लिए शासन प्रशासन से अपनी आवाज उठा रहे हैं| हमारा संगठन गैर राजनीतिक संगठन है और इसमें जाति,धर्म तथा पार्टी के लिए कोई स्थान नहीं है |इस अवसर पर मंडल प्रभारी कैप्टन अम्बिका यादव ने कहा कि शौर्य सैनिक संगठन वीर नारियों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है और हम अपने संगठन के बल पर देश पर प्राण दबाने वाले शहीदों की मान सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे|यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि हमें यह अवसर मिल रहा है| इसी कड़ी में कारगिल हीरो कैप्टन उमाशंकर यादव ने कहा कि देश को जब-जब बलिदान की जरूरत पड़ी है तो गाजीपुर के सैनिकों ने अपनी शहीदी दी है और देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है|हम सरकार से चाहते हैं कि सैनिकों की समस्याओं पर विचार करें| इसी कड़ी में शौर्य सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष मदन प्रजापति,गाजीपुर जिला के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, सुब्बा साहब,विनय कुमार यादव जिला अध्यक्ष वाराणसी सहित दर्जनों सैनिकों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कैप्टन उमाशंकर यादव कारगिल हीरो, कैप्टन अंबिका यादव,सुब्बा साहब,समाजसेवी सुरेंद्र सिंह यादव, विनय कुमार यादव जिला अध्यक्ष वाराणसी,राधिका यादव धनईपुर,सरोज यादव धरवां, प्रमिला यादव,जानकी देवी ,कैप्टन बब्बन राम नेशनल एथलीट,ओम प्रकाश सिंह यादव नगर अध्यक्ष गाज़ीपुर,मदन प्रजापति जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर,कृष्ण कुमार सिंह,रामाश्रय सिंह,गोविंद सिंह,घूरा सिंह यादव,बाबूलाल सिंह,कमलेश यादव,ओ.पी यादव,राम प्रकाश गुप्ता,उदय नारायण सिंह,विजय यादव,नेपाल यादव,कन्हैया सिंह,गोविंद सिंह आदि लोक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|
0 Comments