सैदपुर के सपा विधायक मा.अंकित भारती ने बाढ़ से प्रभावित सौ लोगों को राहत किट का किया वितरण ।
सैदपुर। बुधवार को सैदपुर के सपा विधायक अंकित भारती ने सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित गावो का दौरा कर लगभग 100 लोगो को राहत सामग्री वितरित किया ।
युवा विधायक मा.विधायक अंकित भारती रामपुर माझा गांव से चलकर शेखपुर ,मंझरिया ,छपरा,दुबैठा ,चकेरी , फुलवरिया कला ,पटना और अंत मे खरौना गांव में पहुच कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर बाढ़ में हुए नुकसान की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि जिन किसानो का खेत बाढ़ के पानी से डूब चुका है उन किसानों को बाढ़ समाप्त होने के बाद उन सभी किसानों के खेत का सर्वे कराकर मुवावजा दिलवाया जाएगा । इस मौके पर तहसीलदार विश्राम यादव , विधायक प्रतिनिधि ओ पी भारती , शेखपुर पूर्व प्रधान मिठ्ठू , ब्लाक अध्यक्ष राजनाथ यादव ,श्रीराम गौतम राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी , गोविंद यादव , कमलेश यादव ब्लाक अध्यक्ष सैदपुर ,आनंद भारती आदि लोग रहे ।
0 Comments