शहीद संजय सिंह यादव की श धर्म पत्नी राधिका यादव ने फौजियों को अंगवस्त व डायरी देकर किया सम्मानित।


गाजीपुर। नन्दगंज , धनईपुर ग्राम सभा में आज कारगिल  शहीद जवान संजय सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके उनके बलिदान को नमन किया गया और कार्यक्रम के आयोजक शहीद की पत्नी राधिका यादव को सम्मानित किया गया ,उन्होंने आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव व फौजी सुरेन्द्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया और शौर्य संघठन और यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण करके उनके प्रतिमा पर फूल अर्पण किया गया।


 इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में समाज से आये जनता जनार्दन को शहीदों की वीरता और देशभक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है और हम अपने देश और समाज के लिए कुछ कर सकें ऐसा कार्य करना चाहिए आइए हम उनकी याद में अपने समाज को एकजुट करें और देश की सेवा में अपना योगदान दें। ग्रामसभा प्रधान सुदर्शन यादव ने बताया कि कम्बल और साड़ी वितरण से शहीद संजय यादव की आत्मा को शांति मिलेगी और समझ के सब लोगो को उनकी वीरता पर गर्व है बिरहा गायक मोनू यादव ने अपने टीम के साथ शहीदों की बीरता का गीत गाकर सबका मन मोह लिया साथ ही सबको भावुक भी कर दिया 

इस अवसर पर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज देवी , फौजी अभय यादव , फौजी उमा यद्वव , कैप्टन सुब्बा यादव , पिछड़ा दलित विकास महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर यादव वकील, सपा नेता सत्या यादव ,बलिस्टर यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments