प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लोकतंत्र का अपमान: छात्र नेता दीपक उपाध्याय लगातार दूसरे दिन नजरबंद।
गाजीपुर । गाजीपुर में लोकतंत्र पर हमला जारी है। छात्र नेता दीपक उपाध्याय को कल, नोनहरा पुलिस की बर्बरता के विरोध में ज्ञापन सौंपने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया गया था। इस कार्रवाई के बावजूद, छात्र नेताओं ने सफलतापूर्वक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। लेकिन, प्रशासन की बौखलाहट यहीं नहीं रुकी। आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी दीपक उपाध्याय को उनके घर में नजरबंद रखा गया है। छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने इस कार्रवाई को अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले को जानबूझकर परेशान करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा, "पुलिस ने मनगढ़ंत ढंग से मुझे घर पर हाउस अरेस्ट कर दिया है ताकि मैं बाहर न जाऊं। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि मैं नोनहरा पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए सीताराम उपाध्याय जी के न्याय के लिए न लड़ सकूं। पुलिस और प्रशासन मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मेरा हौसला तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ। मैं अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।"
हम इस गैर-कानूनी नजरबंदी की कड़ी निंदा करते हैं
0 Comments