*सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में आशुतोष ने जीता रजत पदक*
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खेल विभाग तथा उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सन्युक्त तत्वावधान में दिनांक 27.09.2025 से 29.09.2025 तक सीनियर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में आयोजित हुई। जिसमे श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन "दादा" स्पोर्ट्स एकेडमी के पहलवान आशुतोष यादव ने 130 kg भार वर्ग ग्रिको रोमन स्टाइल में रजत पदक जीता.एकेडमी के निदेशक आशीष यादव "राहुल" ने बताया कि सीमित संसाधनों मे भी क्षेत्र के पहलवान लगातार प्रदेश स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं। इनके पदक जितने पर पूर्व एम. एल. सी. डा.विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, प्रबंधक डा. जय सिंह 'पप्पू', पूर्व प्रधान अजय यादव, प्रधानाचार्य आत्मा यादव, पूर्व एथलीट काशी सिंह यादव, कोच गोरख नाथ यादव, कुश्ती कोच प्रेमचंद यादव , डा. रुद्र पाल यादव, सचिव आकाश सिंह, कमलेश यादव सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई दी.
राम आशीष यादव ( कुश्ती कोच/खेल अध्यापक )
रामकरन इंटर कॉलेज
ईशोपुर रामपुर- गाजीपुर
0 Comments