रामकरन इंटर कॉलेज की 09 छात्रा/ पहलवान स्टेट कुश्ती में दिखायेंगी दम*

 *रामकरन इंटर कॉलेज की 09 छात्रा/ पहलवान स्टेट कुश्ती में दिखायेंगी दम*

  गाजीपुर  "खेल विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा जिला अम्बेडकर नगर में दिनाँक 10.02.2025 से 12.02.2025 तक ओपन स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गाजीपुर जिले की टीम प्रतिभाग करेगी. टीम में श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन "दादा" स्पोर्ट्स एकेडमी ईशोपुर रामपुर गाजीपुर की सभी पहलवान चयनित हैं.

 चयनित पहलवानों की सूची कक्षावार निम्नलिखित है-

50 kg अनिता कक्षा-10, 

53 kg साधना कक्षा- 7

55 kg माया कक्षा- 9

57 kg सेजल यादव कक्षा-11

59 kg कनक यादव कक्षा- 11

62 kg नेहा पाल कक्षा- 10

65 kg पायल यादव - 12

68 kg गोल्डी यादव- कक्षा- 11

72 kg निवास लक्ष्मी यादव कक्षा- 6

क्रिडा अधिकारी अरविंद यादव द्वारा जारी पत्र के अनुसार 

टीम कोच/मैंनेजर रामकरन इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक / कुश्ती कोच राम आशीष यादव को बनाया गया है. एकेडमी के निदेशक आशीष यादव 'राहुल' ने बताया कि अब गाजीपुर में लडकों के साथ साथ लड़कियों की कुश्ती खेल में रुचि बढी है जल्द ही कुश्ती मैट उपलब्ध कराया जाएगा जिससे बड़े स्तर खेल का विकास हो सके. । विद्यालय की इस उपलब्धि पर पूर्व एम. एल. सी. विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, प्रबंधक डा. जय सिंह 'पप्पू', पूर्व प्रधान अजय यादव, पूर्व एथलीट काशी सिंह यादव, समाजसेवी कमलेश यादव,कोच गोरख नाथ यादव, राम सजन, डा. रुद्र पाल यादव, सचिव आकाश सिंह कुश्ती कोच गाजीपुर प्रेमचंद्र यादव, कुश्ती सचिव कमलेश यादव सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई दी तथा स्टेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी. 

आत्मा यादव (प्रधानाचार्य) रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर- गाजीपुर

Post a Comment

0 Comments