नेशनल गेम्स उत्तराखंड से आई बड़ी खबर , ताईक्वांडो में आया पहला स्वर्ण पदक :-
नेशनल गेम्स उत्तराखंड में ताईक्वांडो में जिले को मिला पहला स्वर्ण पदक :-
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की ऋषिता ने स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल गेम्स में खोला खाता :-
सैदपुर ( गाजीपुर ) : क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षित ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय ने 38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है । नेशनल गेम्स के ताइक्वांडो खेल में ऋषिता ने क्वाटर फाइनल में हिमाचल प्रदेश, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र और फाइनल मैच में मेजबान उत्तराखंड को 7-5, 7-7 के सुपीरिटी स्कोर से हरा कर स्वर्ण पर कब्जा किया । शुक्रवार देर रात तक चले इस मैच पर सुबह से ही जिलेवासियों की निगाहे टिकी हुई थीं क्योंकि अभी तक इस नेशनल गेम्स में पूर्वांचल के किसी भी ताईक्वांडो खिलाड़ी का पदक फाइनल नहीं हुवा है । अब ऋषिता ने यह सूखा ताईक्वांडो खेल में पदक जीत कर खत्म कर ही दिया है तो जनपद वासियों में उत्साह का माहौल है । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में जीत की खबर लगते ही रात भर जश्न का माहौल रहा, खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर बधाइयां दीं । ऋषिता राय सैदपुर तहसील के सादात ब्लॉक स्थित पिपनार गावं निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री हैं जो वर्ष 2017 में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताईक्वांडो कोच व प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह के संरक्षण में ताईक्वांडो खेलना आरम्भ की थीं । कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में पहली बार चेन्नई नेशनल व स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातर दो स्वर्ण पदक जीता , यहीं से ऋषिता का स्वर्णिम युग आरम्भ हुवा , इसके बाद लगातर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जितने के बाद वर्ष 2022 में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया । इसी प्रतोयोगिता में जर्मनी के खिलाड़ी से खेलने के दौरान इंजरी भी हुई पर ऋषिता के इरादे नहीं डिगे और आगामी खेलों इंडिया महिला लीग में पुनः राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत कर अपने इरादे को दर्शा दिया । इसी दौरान प्रदेश सरकार ने ऋषिता के प्रदर्शन को देखते हुवे उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कर लिया । पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोखभवन में ऋषिता राय को संम्मानित किया । इसके बाद पिछले वर्ष के समापन में अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में भी ऋषिता ने रजत पदक जीता और सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर 38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए अहर्ता प्राप्त कर लिया और अब उत्तराखंड में भी स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है जो कि बतौर कोच मेरे लिए और अकादमी परिवार व यहां के सैकड़ों खिलाड़ियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।
अमित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार , जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ सेंटर इंचार्ज संध्या भारती, सुजीत कुमार बघेल, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री वीरेंद्र उपाध्याय व मातृ शक्ति प्रमुख डा. संध्या दुबे इत्यादि गणमान्यों का फोन द्वारा बधाइयाँ संदेश लगातार मिल रहा है । इस अवसर पर गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि ऋषिता के जनपद वापसी पर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में भभ्य स्वागत सम्मान किया जाएगा ।
0 Comments