दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रुद्रनगर बेलासी गाजीपुर दिनांक 16/ 02/ 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना की साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन शिविर का आयोजन

गाजीपुर । दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रुद्रनगर बेलासी गाजीपुर दिनांक 16/ 02/ 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना की साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन शिविर का आयोजन चोचकपुर बाजार मौनी बाबा धाम पर नशा मुक्ति अभियान ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, रंगोली एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गंगा सफाई अभियान, चलाया गया ।

इस अवसर पर उपस्थिति कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानवती सिंह विपिन दुर्गेश विंध्याचल पूजा अनुराधा जितेंद्र एवं समस्त अध्यापकगढ़ उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments