यादव महासभा के पदाधिकारियों ने सरहानीय कदम उठाया
गाजीपुर :- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने ब्लॉक करण्डा के ग्रामसभा सोनहरिया के कार्तिक यादव के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए समाज से मदद की गुहार लगाई है। कार्तिक यादव का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हस्पताल में किया जा रहा है, जहां उनके पिता वकील यादव और दादा किशुन यादव असहाय हैं। यादव महासभा गाजीपुर के कई पदाधिकारियों ने इस नेक काम में सहयोग किया है, जिनमें कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, करण्डा जिला पंचायत प्रत्याशी कमलेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय यादव करैला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल जरगो, मनिहारी जिला पंचायत प्रत्याशी राजेश यादव, बालिस्टर यादव, पुस्सू यादव आदि शामिल हैं। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने उम्मीद जताई है कि समाज के लोगों की मदद से कार्तिक यादव का इलाज सफलतापूर्वक हो पाएगा और वह जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे।
0 Comments