20 साल देश की सेवा किया अब माता पिता की सेवा करूंगा । संतोष यादव फौजी

 

 गाज़ीपुर -भारत माता की जय,जय जवान! जय किसान! सहित देशभक्ति के गीतों पर सीना तानकर एक सैनिक के सम्मान में नंदगंज -शादियाबाद प्रमुख मार्ग पर काफी लोगों के बीच नारा बुलंद होता रहा हजारों की संख्या में सड़क यात्री देशभक्ति के जज्बाती वातावरण को देखकर गर्व तथा गौर कर रहे थे |यही नहीं तिरंगे को वाहनों पर लगा कर नौजवान लहरा रहे थे और भारत माता की जय जयकारा लगा रहे थे 

देवकली ब्लाक के गोड़ाकला सुजनीपुर निवासी राजनाथ यादव के सपूत संतोष कुमार यादव लांस नायक 1907 मीडियम रेजिमेंट फर्स्ट ऑफ यु एल एच आर्टिलरी डिपो नासिक से अवकाश प्राप्त कर घर पहुंचे |सैकड़ो लोगो के साथ घर पहुंचनें पर सैकड़ो नर -नारियों जिस तरह से रामनवमी पर भगवान राम के आने पर आरती उतारी गई| उसी प्रकार पत्नी संगीता यादव तथा माता दुर्गा देवी ने तिलक लगाकर अपने पति तथा बेटे की आरती उतारी |वहीं उन्हें चाहने वालों ने फूल मालाओं से लाद दिया| गृह प्रवेश करने के समय माता ने पुत्र के घर वापसी पर मंगलगीत गान किया| सैनिक संतोष कुमार यादव ने अपनी माता दुर्गावती देवी, पिता राजनाथ यादवका चरण बंधन किया| वे तुरंत अपने आराध्य देव संकटमोचन हनुमान मंदिर गए और उनकी 20 मिनट तक पूजा अर्चना किया और उनकी सेवाभक्ति का वादा किया| उस क्षण वे भाव विभोर एवं खो गए थे |इसके पश्चात् वे घर के प्रांगण में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों,चाहने वालों लोगों तथा शोर्य सैनिक संगठन वाराणसी तथा वीर सैनिक संगठन गाजीपुर के सदस्यों के गले मिले| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 साल मैंने अपनी भारतमाता तथा देश की सेवा किया है, अब घर आकर मैं अपने माता-पिता तथा समाज की सेवा करूंगा| मैं अपने शौर्य संगठन तथा वीर संगठन के सिपाहियों से वादा करता हूं कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं समाज तथा देश के लिए तैयार रहूंगा| इसी कड़ी में वीर सैनिक संगठन गाजीपुर की तरफ से कैप्टन अंबिका सिंह यादव ने कहा कि हमें संतोष यादव पर गर्व है, हम विश्वास दिलाते हैं कि यह अब समाज सेवा में भी योगदान करते रहेंगे |इनकी हर जगह महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी औरअब अपने माता-पिता, तथा समाज की सेवा में काम करेंगे |इसी हर्षोल्लासपूर्वक कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने जलपान तथा भोजन किया |इस अवसर पर सैनिक संगठन के कैप्टन अम्बिका सिंह यादव, कप्तान राम दुलार यादव,कप्तान वी एन यादव, सूबेदार मेजर राजेश यादव, सूबेदार मेजर मोहम्मद सोबराती,सूबेदार उमाशंकर यादव, हव लदार दिलीप कुमार, हवलदार सुखदेव यादव, हवलदार राजनाथ यादव ने लांस नायक संतोष यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसी| कड़ी में देवेंद्र यादव टिंकू जिला पंचायत सदस्य,भोला बिंद जिला पंचायत सदस्य, अजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,अवधेश प्रधान,लक्ष्मण यादव, गोपाल विश्वकर्मा प्रमुख समाजसेवी, रेणु यादव,बृजेश यादव,बैजनाथ यादव,सतपाल यादव, दीनदयाल यादव, विजय यादव,असलम अंसारी, सिद्धांत यादव तथा राजनाथ यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे |कार्यक्रम के अंत में आए अतिथियों मित्रों, शुभचिंतकों तथा पूर्व सैनिकों का संतोष यादव ने हृदय से आभार व्यक्त किया |इस अवसर पर कैप्टन अंबिका सिंह यादव ने शौर्य सैनिक संगठन पूर्वांचल वीर सेना की तरफ से कहा कि हमें संतोष यादव पर गर्व है हम विश्वास दिलाते हैं कि  फौजी समाज सेवा में भी योगदान देता रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments