गाजीपुर - शौर्य सैनिक संगठन ट्रस्ट गाजीपुर के तत्वाधान में आगामी 20 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे स्थानीय श्री कृष्ण मंडपम दवोपुर नंदगंज गाज़ीपुर में,वीर नारी सम्मान एवं भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह 2025, कार्यक्रम रखा गया है |इसमें कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारिओं तथा सदस्यों के साथ भूतपूर्व सैनिकों के आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है, जिसका प्रायोजक तथा आयोजक शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर है |इस कार्यक्रम के संयोजक कैप्टन अम्बिका यादव -मंडलअध्यक्ष जौनपुर, गाजीपुर,चंदौली ने बताया कि इस कार्यक्रम में गाजीपुर जिला के पदाधिकारिओं के साथ-साथ वाराणसी, मिर्जापुर,भदोही,जौनपुर एवं चंदौली के मंडलअध्यक्ष भी बुलाए गए हैं |उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आए हुए सभी पदाधिकारिओं तथा भूतपूर्व सैनिकों को उचित तरीके से सम्मानित किया जाएगा |
इस अवसर पर आपसी सौहार्द तथा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा| साथ ही आपसी भाईचारा बनाकर देश और समाज में अमन चैन,सौहार्द,सुख -शांति का पैगाम देने का काम किया जाएगा |उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिक अपने ड्रेस,कोट, पैंट,मेडल और कैप के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे| कैप्टन सुब्बा यादव- प्रदेश अध्यक्ष, कैप्टन उमाशंकर यादव -प्रदेश उपाध्यक्ष,कैप्टन जयवीर सिंह- प्रदेश सचिव,कैप्टन गोविंद यादव -मंडल अध्यक्ष,मिर्जापुर,भदोही वाराणसी, कैप्टन अंबिका यादव- मंडल अध्यक्ष, जौनपुर गाजीपुर,चंदौली, सूबेदार यादव -प्रदेश सचिव, मदन प्रजापति जिलाअध्यक्ष -गाज़ीपुर, सुरेंद्र यादव- जिला उपाध्यक्ष गाजीपुर,कमलेश यादव -महासचिव गाजीपुर, कैप्टन विजय सिंह -सचिव गाजीपुर, कैप्टन घूरा यादव -संघ रक्षक गाज़ीपुर, के साथ ही विनय यादव- जिलाअध्यक्ष वाराणसी, कैप्टन ओमनारायण यादव -संघरक्षक वाराणसी,गामा यादव- जिला उपाध्यक्ष वाराणसी,योगेश यादव- जिला महासचिव वाराणसी, तथा शिवकुमार यादव -जिला सचिव वाराणसी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं |शौर्य सैनिक संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यक्रम संयोजकत्रय कैप्टन अंबिका यादव, सूबेदार मेजर सोबराती,सूबेदार उमाशंकर यादव के संयोजकतत्व तथा सभी सैनिक पदाधिकारियों द्वारा सभी सैनिक अतिथिओं को सम्मानित किया जाएगा |यहां यह बताना उचित होगा कि कैप्टन अंबिका यादव मूल रूप से करंडा ब्लॉक के कोटियां गांव -धरम्मरपुर ग्रामसभा के मूल निवासी हैं |ये रिटायरमेंट होने के बाद जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों के सुख-दुख, आपसी एकता, भाईचारा तथा सौहार्द बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं| उसी कड़ी में यह उनका पहला कार्यक्रम है और शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर|को मजबूती प्रदान कर रहे हैं |यह कार्यक्रम सभी भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को समर्पित है|
0 Comments