पहलवान निवास लक्ष्मी ने जीता सिल्वर मेडल.

 प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी दिनाँक 17.02.2025 से 19.02.2025 तक चली प्रतियोगियों में श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन "दादा" स्पोर्ट्स एकेडमी ईशोपुर रामपुर गाजीपुर की पहलवान निवास लक्ष्मी ने जीता सिल्वर मेडल. निवास लक्ष्मी का स्टेट में यह तीसरा पदक है. कुश्ती कोच राम आशीष यादव के प्रयास से खेल में छात्रों की रुचि बढ़ी है तथा लगातार प्रदेश स्तर पर पदक हासिल हो रहे हैं. ।इनके पदक जितने पर पूर्व एम. एल. सी. डा. विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भास्कर मिश्रा, प्रबंधक डा. जय सिंह 'पप्पू', पूर्व प्रधान अजय यादव, निदेशक आशीष यादव राहुल, आदि ने बधाई दी. ।

आत्मा यादव ( प्रधानाचार्य) रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर- गाजीपुर

Post a Comment

0 Comments