जैतपुरा को हरा कर चोचकपुर बढ़त बनाई

 

 करंडा ।*श्री मौनी बाबा सपोर्टिंग क्लब ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट चोचकपुर(यूनियन बैंक के सामने)* करड़ा गाजीपुर में खेला जा रहा है ,जिसका उद्घाटन ग्राम सभा चोचकपुर के प्रधान श्री छागुर सिंह यादव जी के द्वारा किया गया । यह प्रतियोगिता 23 फरवरी 2025 से प्रारंभ है,ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता आधार कार्ड के द्वारा कराया जा रहा है ।एंट्री फीस ₹1200 तथा प्रथम पुरस्कार 10000, द्वितीय पुरस्कार₹6000 रखा गया है। 26/02/025 को चोचकपुर बनाम जैतपुरा के द्वारा खेला गया जिसमें बराबरी का मैच रहा ,फिर दुबारा सुपर ओभर खेला गया, यह मैच काफी रोमांचकारी हो गया जिसमे जैतपुरा की टीम 6 बाल में 2 विकेट खो कर 9रन बनाए, फिर दूसरी टीम डॉ. भीमनगर चोचकपुर के द्वारा खेला गया, और एक विकेट खो कर, 4 बाल में 11 रन बनाकर जीत हासिल किए , यह मैच अमन विश्वकर्मा के छक्के लगाने के साथ डॉ. भीम नगर चोचकपुर की टीम विजई हुई,फील्ड में ब्रम्ह बाबा की जय के नारे लगने लगे, इस खेल के कॉमेंटेटर मु . सैदा जी ने अपने आवाज से जनता में जोश भरते गए ,

इस क्रिकेट के अध्यक्ष ,ओम प्रकाश यादव उर्फ कल्लू ,उपाध्यक्ष पिंटू चौधरी ,कोषाध्यक्ष टुनटुन, संयोजक रोहित चौधरी ,कोच मुकेश चौधरी ,व्यवस्थापक रिंकू पाल ,मंत्री राजा चौधरी, सलाहकार कांबली ,महामंत्री अंकित चौधरी, तथा कार्यकर्ता *विकाश चौधरी टाइगर* राजा ,रवि ,अंकित ,मिलर, अभिषेक ,आकाश ,आशीष, कांबली ,विक्की, महेश, विकास, रूपेश, सत्यम, गौरी, सोनू, सुंदरम ,सूर्यांश ,कृष्णा ,हरिश्चंद्र, शिवम ,रोहित, गौरव ,अमित, अजय ,अमन ,गौरव, रणजीत, तथा *कॉमेंटेटर मु.सैदा मास्टर साहब,नीरज चौधरी*

Post a Comment

0 Comments