के. एल. इंटरनेशनल स्कूल सकरा के प्रथम बैच की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2025को

 के. एल. इंटरनेशनल स्कूल सकरा के प्रथम बैच की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2025को

 गाजीपुर -स्थानीय गाजीपुर का, बेहतर शिक्षा के लिए संकल्पित सी.बी.एस.सी. बोर्ड पर आधारित के.एल.इंटरनेशनल स्कूल सकरा के प्रथम बैच की प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2025 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12बजे तक होगी ।

इस आशय की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रथम सत्र 2025 के, प्रथम बैच की प्रवेश परीक्षा बड़ी सुचिता एवं पारदर्शी ढंग से ली जाएगी |उक्त परीक्षा में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के 200 बच्चे भाग लेंगे| प्रवेश परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसका परिणाम 5 मार्च 2025 दिन बुधवार को 10 सुबह 10:00 बजे बच्चों को प्राप्त हो जाएगा |अभिभावक गण / छात्र उसी दिन से एडमिशन करा सकेंगे |इस प्रकार विद्यालय में एडमिशन लिए गए छात्रों का अध्यापन कार्य नए सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाएगा| वैसे इस विद्यालय में प्रवेश परीक्षा कई बैचों में आयोजित की जाएगी और पहली अप्रैल 2025 से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ कर दिया जाएगा|

Post a Comment

0 Comments