रविदास जी समाज मे समरस्ता का संदेश दिया :- सुजीत
करण्डा:- ब्लॉक करण्डा के ग्रामसभा कटरिया व नारी पचदेवरा में सन्त रविदास की जयंती के शुभअवसर पर मुख्यातिथि के रूप में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव शिरकत किये इनके साथ जिलापंचायत सदस्य पंकज यादव ब्लॉक अध्यक्ष शिशु यादव सितापट्टी पूर्व प्रधान सन्तोष यादब आदि लोग थे कटरिया कार्यक्रम के आयोजक प्रल्हाद कुमार और नारी पंचदेवरा कार्यक्रम व अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इन सभी का स्वागत किया ।अपने संबोधन में सुजीत यादव में सबको रविदास जयंती की हृदय से शुभकामनाएं दी और बताया कि संत रविदास जी एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उनका जन्म 15वीं शताब्दी में वाराणसी में हुआ था । वह एक अनुसूचित परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो उस समय एक अछूत माना जाता था।संत रविदास जी ने अपने जीवनकाल में समाज में फैली असमानता और जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने लोगों को एकता और भाईचारे के महत्व को समझाया। उनकी कविताएं और भजन आज भी पूरे देश में प्रसिद्ध हैं ।
संत रविदास जी के कुछ प्रसिद्ध शब्द हैं:
- "मन चंगा तो कठौती में गंगा"
- "शुद्ध मन और निष्ठा के साथ किए काम का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है"
इस अवसर पर द कोटा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता सिंह बालिस्टर यादव अजय यादव नारी पंचदेवरा के उपाध्यक्ष शाहिल कुमार व दीपक भारती , मंत्री रितेश सागर , महामंत्री राजेस्वर भारती कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार अनुराग कुमार सूरज कुमार राजेश कुमार रोहित कुमार जुगेश कुमार सोनू कुमार बीरू कुमार आदि लोग उपस्थित थे
0 Comments