धूम धाम से मनाई गई संत शिरोमणि भक्त रविदास जयंती । नवयुवक मंगल दल डॉ.भीमनगर चोचकपुर

गाजीपुर। करंडा ब्लॉक के डॉक्टर भीम नगर चोचकपुर में नव युवक मंगल दल के द्वारा संत शिरोमणि भक्त रविदास जयंती का भव्य आयोजन किया गया । ग्रामवासियों के सहयोग से यहां कई वर्षों से जयंती का आयोजन होता आ रहा है।



चोचकपुर ग्राम प्रधान छागुर सिंह यादव के द्वारा संत रविदास जी के आंख की पट्टी खोल पुष्प अर्पित कर पूजा  शुरू की गई ।  अतिथि के रूप में आए लोगों ने कहा कि संत रविदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर देश और समाज के विकास में प्रभावी भूमिका निर्वहन करने की आवश्यकता है। संत रविदास जी जाति पंथ के भेद से दूर समरस समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया ।उनके विचार और दर्शन हम सबका सदा पथ प्रदर्शन करते रहेंगे। संत रविदास जी ने सर्वप्रथम हिंदू और मुस्लिम एकता स्थापित करने का प्रयास किया । उनका कहना था कि “मंदिर मस्जिद एक है ,इन में अंतर नाही ,रैदास राम रहमान का ,झगड़ा कोउ नाही। रैदास हमारा राम जोई ,सोई है रहमान ,काबा काशी जानि यहि ,दोउ एक समान।”  संत रविदास जी वर्ण व्यवस्था एवं जाति  विरोधी थे। वह जाति पाति, छूआछूत, और धार्मिक कट्टरता के भी घोर विरोधी थे। उन्होंने कहा कि रविदास जी का मानना था कि आदमी अपनी जाति से बड़ा नहीं होता बल्कि अपने कर्म, वाणी और चरित्र की वजह से बड़ा होता है।  आज देश को रविदास जैसे संत की जरूरत है जो इस देश में व्याप्त जाति पाति की भावना और धार्मिक कट्टरता को समाप्त कर देश में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने का सही रास्ता दिखा सके। 

नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष, धनकेश कुमार , उपाध्यक्ष चंदन कुमार (S.K.D.J )कोषाध्यक्ष गोलू कुमार ( बुद्धू) , व्यवस्थापक बेचू, मंत्री मनीष कुमार, महामंत्री गजेंद्र , 

 सहयोगी कार्यकर्ता ,गोविंद, अमित कुमार ,गोलू ,काजू ,लकी, अजीत, अमित, अभिषेक राव , शनि,विकास, राहुल राज, संदीप ,विनय,प्रदीप ,जिगर,धीरज,मिथुन ,अमन निगम ,कल्लू मोनू, शिवा,समीर, शालू, आशीष, चिंटू,अंकित,रामबाबू, शेरू,किशन,कवि, साहिल, वीरू, नीतेश,आरुष गौतम (रियांश) सतीश,विक्की,अरविंद,सुभाष,धर्मेंद्र,बाबूलाल, मौसम्मी,विपिन,शिवम, दुर्गेश, आदि समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा ।

राकेश कुमार संवादाता 





Post a Comment

0 Comments