गाजीपुर । भिक्खेपुर गांव में समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बालमिकी यादव के घर में लगी भीषण आग से पूरी झोपड़ी खाक हो गई और कई परिवार के सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।आर्थिक रूप से पहले से ही कमजोर यह परिवार दूध बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था। दुर्भाग्यवश, आग की इस घटना में झोपड़ी के साथ-साथ भैंस की मौत हो गई और परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से जल गए, जिनका इलाज वर्तमान में सदर हॉस्पिटल गाजीपुर में चल रहा है। आग लगने से परिवार पर गंभीर समस्या आ पड़ी है पीड़ित परिवार के इस दुख के घड़ी में अनेक समाजसेवियों का ताता लगा हुआ है। ऐसे में लोनेपुर ग्राम सभा के प्रधान व करंडा ब्लॉक के भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी , दुःख की घड़ी में पहुंच कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किए और,आवास, खाने पीने आदि समस्याओं पर संबंधित लोगों से बात कर अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही।
0 Comments