*प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर 90 अंकों के साथ बना उप विजेता*
अम्बेडकर नगर के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गाजीपुर जिले की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 6 कांस्य पदक जीतकर ओवर आल 90 अंकों के साथ उप विजेता रही।क्रीड़ा अधिकारी श्री अरविंद यादव ने फोन करके सभी खिलाड़ियों तथा कोच को बधाई दिया.
पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची । 50 किलो में अनिता कांस्य पदक। 55 किलो में कु. माया कांस्य पदक। 59 किलो में सेजल यादव कांस्य पदक। 62 किलो में नेहा पाल कांस्य पदक। 68 किलो में गोल्डी यादव । 72 किलो में निवास लक्ष्मी यादव कांस्य पदक. । सभी पदक विजेता महिला खिलाड़ी कुश्ती कोच राम आशीष यादव ( खेल अध्यापक) की देखरेख में श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह रामकरन "दादा" स्पोर्ट्स एकेडमी ईशोपुर रामपुर गाजीपुर में अभ्यास करती हैं तथा रामकरन इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. प्रबंधक डा. जय सिंह 'पप्पू’ तथा एकेडमी के निदेशक आशीष यादव 'राहुल' ने बताया कि इनके वापस आने पर विद्यालय परिसर में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रदेश स्तर पर इस विशेष उपलब्धि पर पूर्व एमएलसी डा.विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भास्कर मिश्रा, प्रबंधक डॉ जय सिंह पप्पू, पूर्व प्रधान अजय यादव, प्रधानाचार्य आत्मा यादव, पूर्व एथलीट काशी सिंह यादव, कुश्ती कोच कमलेश यादव, गोरखनाथ यादव,राम सजन, डा. रुद्रपाल यादव, सचिव आकाश सिंह, प्रेमचंद यादव, कमलेश यादव आदि लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
आत्मा यादव (प्रधानाचार्य) रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर गाजीपुर ।
0 Comments