गाजीपुर- उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है और पूर्वांचल के सबसे पूर्वी जिले गाजीपुर के सातों विधानसभा के विधायकों ने सदन सत्र में जनता की समस्याओं को पटल पर जोरदार तरीके से रखी |जहुराबाद विधानसभा के विधायक एवं वर्तमान मंत्री ओमप्रकाश राजभर सुभासपा ने गाजीपुर में स्टेडियम,गोड़ तथा खरवार जाति का सर्टिफिकेट जारी करने, भर एवं राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव रखा| वे सर्वे रिपोर्ट को दिल्ली भेजनें की मांग की | इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के जमानियाँ विधानसभा के दमदार विधायक, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने गाजीपुर मेडिकल कॉलेज को बुनियादी संसाधनों को उपलब्ध कराने तथा लंबित मेडिकल कॉलेज डेवलपमेंट फंड की स्वीकृति दी जाने के संबंध में पटल पर प्रश्न रखा |उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना व राष्ट्रीय स्तर का एक खेल स्टेडियम बनाने और पूर्व सैनिकों के लिए विशेष योजना लाई जाने के संदर्भ में अपना सुझाव पटल पर रखा |इसी कड़ी में पूर्व मंत्री कैलाश यादव के सुपुत्र और जंगीपुर विधानसभा के नौजवान सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने जिले की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, गाजीपुर शहर में स्टेडियम एवं बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की जांच करवाई जाने पर सवाल रखा| उन्होंने जंगीपुर में राजकीय महिला कॉलेज की मांग उठाई| सुभाकरपुर और बोगना पी.एच.सी के जर्जर भवन का मुद्दा उठाया| इसी कड़ी में सदर विधानसभा के सपा विधायक जैकिशन साहू ने दशकों से बंद पड़ी नंदगंज चीनी मिल को चलाए जाने और उसे औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की बात रखी |उन्होंने कहां कि जंगीपुर को नगर पंचायत घोषित किया जाए तथा जिले में फल मंडी एवं शहर के पूर्वी क्षेत्र में सदर अस्पताल बनाये जाने, गौसपुर में एयरपोर्ट की जमीन पर ही विश्वविद्यालय बनाने की पटल पर जोरदार तरीके से मांग उठाई |इसी कड़ी में जखनियां विधानसभा सुभासपा के विधायक बेदी राम ने कहा कि जिले में एक विश्वविद्यालय की स्थापना जरूरी है| जखनियां रेलवे क्रॉसिंग और दुल्लहपुर में अमारी गेट पर फ़्लाई ओवर बनवाया जाए| जखनिया में सौ बेड का अस्पताल,पशु अस्पताल जखनियां का पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग उठाई|
इसी कड़ी में अंकित भारती युवा सपा विधायक सैदपुर ने कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में एक भी खेल मैदान नहीं है,इसलिए खेल मैदान की व्यवस्था कराई जाए|वर्षों से बंद पड़ी नंदगंज चीनी मिल को फिर से चालू कराई जाए |सादात ब्लाक के एकौझी नदी और लक्षीरामपुर के पास उदंति नदी पर छलका पुल का निर्माण कराया जाए| सड़कों को दुरुस्त एवं सरकारी अस्पताल और प्राथमिक विद्यालयों में सुविधा नहीं है सुविधा उपलब्ध कराई जाए |इसी प्रकार से मोहम्मदाबाद के सपा समाजवादी पार्टी के विधायक शोएब अंसारी ने सदन में जनपद गाजीपुर में विश्वविद्यालय, खोलने तथा विधानसभा मोहम्मदाबाद में पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा महिला डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की |मोहम्मदाबाद में ट्रामा सेंटर सुचारू रूप से नहीं चल रहा है इसमें एक्सरे मशीन तक नहीं है दुरुस्त कराई जाये | मोहम्मदाबाद में ट्रामा सेंटर की व्यवस्था की मांग की |उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पावर हाउस और मिनी स्टेडियम जरूरी है| बिहार तक हाइवे को जोड़ने की भी उन्होंने मांग उठाई |यह है गाजीपुर के सातों विधायकों की मांग जिसे सरकार को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देकर पूरा करना चाहिए|
राकेश कुमार संवादाता
0 Comments