गाज़ीपुर- स्थानीय देवकली ब्लाक के चाँड़ीपुर ग्रामसभा अंतर्गत काली माता मंदिर तथा नंदगंज जमानियां चोचकपुर मार्ग के दक्षिण परती पर गाजीपुर के प्रसिद्ध पहलवान स्वर्गीय सुभाष राय स्मृति विराट कुश्ती दंगल का प्रतियोगिता इस वर्ष आज 8 मार्च 2025 को होगी|
इस आशय की जानकारी देते हुए कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता के संयोजक /आयोजक तथा सुभाष राय के सुपुत्र गाजीपुर केसरी सिंटू राय पहलवान ने बताया कि स्वर्गीय सुभाष राय स्मृति विराट कुश्ती-दंगल इनामी प्रतियोगिता में प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे और उनको उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानियां विधानसभा के वर्तमान लोकप्रिय विधायक,पूर्व मंत्री तथा पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रमुख समाजसेवी तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय जी होंगे अतिथिद्वय कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर करेंगे| उनके साथ समाजवादी पार्टी के प्रखर वक्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी सत्येंद्र यादव सत्या भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे|
0 Comments