स्व. सुभाष राय पहलवान विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता । मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहें,

 ग़ाज़ीपुर। स्व. श्री सुभाष राय पहलवान विराट कुश्ती दंगल का आयोजन करंडा क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव में हुआ। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय मौजूद रहें। कार्यक्रम में सदर विधायक जैकिशन साहू भी मौजूद रहे। दंगल में यूपी समेत कई प्रान्तों से आये पहलवानों ने दमखम दिखाया। फाइनल दंगल हाथरस से आए भारत केसरी रामेश्वर भगवान और गाजीपुर के अप केसरी हरकेश यादव के बीच हुआ और यह ₹50000 की इनामी कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। आयोजन मंडल से जुड़े सिंटू राय ने बताया कि इस दंगल में यूपी के विभिन्न जनपदों समेत अन्य प्रान्तों से भी आये पहलवान दमखम दिखाया। लगभग तीन दर्जन कुश्तियां हुईं। कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र यादव, उपेंद्र राय, पमपम राय, शैलेंद्र यादव आदि भारी संख्या में लोगों मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments