मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अब मिलेगा 1 लाख

 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्रीसामूहिक विवाह योजना का दायरा बढ़ाने का बड़ा फैसला कर लिया है। 

सामूहिक विवाह योजना के तहत उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों का सरकार के द्वारा विवाह कराया जाता है। उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर सालाना दो लाख रूपए की आमदनी वाले परिवारों की बेटियों का विवाह प्रदेश की सरकार कराती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सामूहिक विवाह योजना का दायरा बढ़ाने का बड़ा फेसला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में तीन लाख रूपए की वार्षिक आमदनी वाले सभी परिवारों को सामूहिक विवाह योजना के दायरे में लाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों को 51 हजार रूपए दे रही थी। अब उत्तर प्रदेश की सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों को एक-एक लाख रूपए देगी।

Post a Comment

0 Comments