अग्नि पीड़ित परिवार को मिलेगा जल्द आवास
(गाजीपुर): सैदपुर ब्लाक के बहेरी गांव की शुभावती देवी को सैदपुर विधानसभा के युवा विधायक अंकित भारती के प्रयास से जल्द आवास उपलब्ध कराया जाएगा । सोमवार को भीषण अग्निकांड में अपना सबकुछ गवां चुकी शुभावती देवी को समाजसेवियों की मदद से अस्थायी ठिकाना मिल चुका है। शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि ओपी भारती ने चंद्रशेखर विश्वकर्मा के परिवार से मिलकर आर्थिक मदद दिया। साथ ही एसडीएम और तहसीलदार से इस अग्निकांड में अपना घर, सामान और अन्न गवां चुके परिवार को पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अग्निकांड से चंद्रशेखर विश्वकर्मा अपने पत्नी शुभावती और दो बच्चीयों के साथ खुले आसमान के नीचे आ गए थे।
0 Comments