शौर्य सैनिक संगठन का 'भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह' शहीद पार्क धानापुर-चंदौली - - कैप्टन अम्बिका यादव
गाज़ीपुर-चंदौली जिले के शहीद पार्क पुलिस स्टेशन के पास धानापुर पर आज दिन में 10:00 बजे शौर्य सैनिक संगठन के तत्वाधान में एक भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है,जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव सहित संगठन के प्रदेश, मंडल तथा जिला स्तर के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सम्मान किया जाएगा|इस आशय की जानकारी देते हुए कैप्टन अंबिका सिंह यादव,मंडल प्रभारी गाजीपुर,चंदौली, जौनपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी,मंडल प्रभारी तथा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे |इस अवसर पर सभी का परिचय तथा मिलन का कार्यक्रम होगा और सभी को सम्मानित किया जाएगा| कार्यक्रम की रूपरेखा चंदौली जिले के वरिष्ठ ऑफिसर बांके उपाध्याय,कैप्टन काशीनाथ यादव, कैप्टन सनत कुमार द्विवेदी, कैप्टन शिवबदन यादव, कैप्टन सनत कुमार त्रिपाठी,कैप्टन राधेश्याम प्रजापति, सूबेदार रमेश पाल, सूबेदार संजय यादव, हवलदार संतोष कुमार सिंह,हवलदार अवध नारायण सिंह,हवलदार श्यामनारायण यादव,हवलदार श्रवण कुमार यादव, हवलदार रामकुमार,नायक रामअवध यादव, नायक सूबेदार प्रदुमन यादव,कारगिल युद्ध विजेता आदि सैनिकों ने तैयार की है|कैप्टन अंबिका सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर वाराणसी मंडल से कैप्टन जयवीर सिंह यादव प्रदेश सचिव, कैप्टन गोविंद सिंह यादव मंडल अध्यक्ष,कैप्टन विनय यादव जिला अध्यक्ष वाराणसी के साथ गाजीपुर जिले से कैप्टन सुब्बा यादव प्रदेश अध्यक्ष, कैप्टन अंबिका सिंह यादव मंडल प्रभारी गाजीपुर,जौनपुर, चंदौली,सूबेदार उमाशंकर यादव तथा सुरेंद्र यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे |इस अवसर पर शौर्य सैनिक संगठन की शाखा स्थापित करने, पदाधिकारी के चयन तथा सैनिकों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा| भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं को शासन प्रशासन तक भेजा जाएगा |
0 Comments