*मा.विधायक अंकित भारती के निःशुल्क रोजगार मेला में 11 लड़कियों के साथ 148 लोगों को मिला रोजगार । ओपी भारती।
गाजीपुर । सैदपुर विधान सभा के लोकप्रिय युवा विधायक माननीय अंकित भारती के द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन 12 मई 2025 को किया गया ,जिसमें चिलचिलाती धूप में भी बेरोजगार युवा विधायक निवास प्रेम प्रकाश कुंज पर अपना आवेदन लेकर पहुंचे जिसमे कुल 148 बेरोजगार युवाओं के साथ 11महिला आवेदन हुवे, विधायक अंकित भारती के पिता व प्रतिनिधि ओमप्रकाश भारती ने कहा कि जितने आवेदन कम्पनी को प्राप्त हुवे है उन सभी को नौकरी मिलेगी इसके साथ साथ जो युवा इस रोजगार मेले में किसी कारणवश नहीं आ पाए हैं वह अपना आवेदन विधायक निवास पर लेकर आते है तो उन्हें भी नौकरी दी जाएगी ।
श्री ओपी भारती ने कहा कि मैने अपने सेवाकाल में लगभग 14000 लोगों को विभिन्न जगहों पर नौकरी दिलाने का कार्य किया है पिछले कुछ माह में अपने विधानसभा के प्रत्येक गांव में जाकर कैंप कर के प्राप्त 1400 प्रार्थना पत्र, आवेदनों में से इच्छुक लोगों को नौकरी दिलाने का कार्य किया उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक करने नहीं बल्कि समाज सेवा करने आया हूं मुझे उम्मीद है कि पीडीए समाज मुझे वह मेरे पार्टी को आशीर्वाद देगा । उन्होंने आगे बताया कि
जिले के तमाम बेरोजगार युवा जिसमें प्रतिष्ठित कंपनी ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कर्मचारी महिला पुरुष की भर्ती का आवेदन लिया गया । शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास है तथा आयु 18 से 30 वर्ष रखी गई है, कंपनी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं पीएफ ईएसआई की सुविधा ,डबल ओवर टाइम ,मासिक /सलाना बोनस , फ्री बस की सुविधा, यूनिफॉर्म की सुविधा रियायती दरों में, कैंटीन ( लंच )की सुविधा रियायती दरों में , फ्री चाय व स्नैक्स की सुविधा ,सालाना छुट्टियों की सुविधा ,मेडिकल की सुविधा, इसके साथ-साथ विदेश में कार्य करने का सुनहरा अवसर भी मिल रहा हैं, पासपोर्ट धारकों को वरीयता इच्छुक अभ्यर्थी के लिए पासपोर्ट बनवाने का भी कंपनी सहयोग करती है ।
किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं
संपर्क नंबर 9599507505
0 Comments