सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की धूमधाम से मनायी जयंती

 सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की धूमधाम से मनायी जयंती ।



 गाजीपुर । नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज के निदेशक श्री नवीन सिंह जी द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयंती के अवसर पर जिले के तुलसीपुर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उन्होनें बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयंती के अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप महान व्यक्तित्व के धनी थे उन्होनें मुगल शासक अकबर को हल्दी घाटी के युद्ध में नाको चने चबवा दिया था। उन्होनें कहा कि इतिहासकारों द्वारा इतिहास की सच्चाई से लोगों को वंचित रखा गया और अकबर को महान बताया गया जबकि अकबर किसी भी युद्ध मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सामने आने के लिए हिम्मत ही नही जुटा सका । कहा जाता है कि हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर ने अपने सबसे बलशाली योद्धा बहलोल खान को महाराणा प्रताप से युद्ध करने के लिए भेजा बताया जाता है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने बहलोल खान को घोड़े सहित दो भागो मे चीर दिया था । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 ई0 मे हुआ था और वह 19 जनवरी 1597 में वीर गति को प्राप्त हुए। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता शौर्य त्याग पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। आगे उन्होनें बताया कि श्यामनारायण पाण्डेय वीर रस के सुविख्यात हिन्दी कवि थे जिन्होनें हल्दी घाटी महाकाव्य की रचना की। हल्दी घाटी महाकाव्य पर उनको उस समय का देव पुरस्कार प्राप्त हुआ था। आज इस मौके पर विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र दिव्यांश वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरगाथा को अंग्रजी मे प्रस्तुत किया। उसके बाद कक्षा 10वीं के ही छात्र आदित्य ने हिन्दी मे महान वीरगाथा का वाचन किया। तत्पश्चात् कक्षा 3 से 5वीं तक के बच्चों के द्वारा कविता के माध्याम से जबरदस्त प्रस्तुति से वहा उपस्थित सबका मन वीरता में रंग दिया। क्षत्रीय समाज सेवा न्यास द्वारा कक्षा 9वीं की छात्रा नैन्सी सिंह को एक महीने की फीस की धनराशि रू 4150 दान में दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री केपी सिंह जी, वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह जी, निदेशक श्री नवीन सिंह जी, प्रवीण सिंह जी, स्मिता सिंह जी, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी और उप प्रधानाचार्या, एकेडमिक हेड, समस्त को आर्डिनेटर के साथ-साथ विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


भवदीय

प्रधानाचार्या 

सनबीम स्कूल

महाराजगंज गाजीपुर

Post a Comment

0 Comments