नायब तहसीलदार के आश्वासन पर राजेश बनवासी प्रधान करंडा ने एक हफ्ते के लिए धरने को किया स्थगित, कार्यकर्ता नाराज
गाज़ीपुर-स्थानीय ब्लॉक पर ग्राम सभा करंडा के चर्चित प्रधान राजेश बनवासी ने ग्राम सचिवालय के भुगतान तथा संबंधित अधिकारियों को दंड के संबंध में विगत दो दिनों से ब्लॉक मुख्यालय करना पर धरना दे रहे थे| उनकी मांग थी कि जब तक जिलाधिकारी गाजीपुर नहीं आएंगे तब तक हम धरना को स्थगित या समाप्त नहीं नहीं करेंगे| उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ता ग्राम सभा के श्रमिक तथा भाकपा माले के कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन रात के 8:00 बजे नायब तहसीलदार,लेखपाल के आने पर उन्होंने अनूनय- विनय करने तथा तहसीलदार साहब से बात करने पर राजेश बनवासी ने यह कहते हुए धरना स्थापित कर दिया कि,मैं एक हफ्ते का समय देता हूं,अगर हमारे पक्ष में काम नहीं होता है तो पुन: धरना प्रारंभ कर दूंगा| इस बात पर सहमति हुई एक हफ्ते के समय के साथ सभी लोगों से कहा गया कि आप घर निश्चिंत होकर जाइए आपका काम हो जायेगा,| इस अवसर पर सत्येंद्र प्रजापति, राजेश बनवासी, राजेश एकलव्य, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे|
0 Comments