आदरणीय रक्षा मंत्री महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली मार्फत जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर, उ० प्र० , पहलगाम/जम्मू कश्मीर में हुवे हमले को लेकर दिया पत्रक , शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर



 गाजीपुर ।  शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर ने ,आदरणीय रक्षा मंत्री महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली मार्फत जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर, उ० प्र० , को   पहलगाम /जम्मू कश्मीर में हुए हमले को लेकर पत्रक दिया  ,



उन्होंने कहा कि पहलगाम / जम्मु काश्मीर में निहत्थे पर्यटकों पर दिनांक 22 अप्रैल 2025 को दहशतगर्दों द्वारा जो हमला किया गया वह अमानवीय और निंदनीय है। हमारा संगठन उसकी कठोर शब्दों में निंदा करता है। हम भारत सरकार से मांग करते है की इन दहशतगर्दों पर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में कोई इस तरह का कुकृत्य करने की हिम्मत न कर सके। साथ ही साथ देश की आम जनता की सुरक्षा के लिए और एहतियाती कदम उठाये जाए। हमारा संगठन देश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा किअगर देश को जरूरत पड़ी तो हम देश के मोर्चे पर भी जाने के लिए तैयार है। हमारे लिए देश हित सर्वोपरि है।

 पत्रक देने वालों में पूर्व  सैनिक,

मदन लाल प्रजापति जिला अध्यक्ष गाजीपुर

सुरेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष गाजीपुर शौर्य सैनिक संगठन 

कैप्टन  सुब्बा साहब प्रदेश अधक्ष

कैप्टन घूरा  यादव 

कैप्टन कृष्ण कुमार 

सूबेदार मेजर सोबराती साहब

सूबेदार उमाशंकर यादव

सूबेदार कमलेश यादव

हवलदार कल्याण यादव 

हवलदार नकुल यादव 

कैप्टन बब्बन राम 

कैप्टन ओमप्रकाश यादव

 सूबेदार लालचंद पाल 

आदि सैनिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments