कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सैदपुर में लगा शिविर । विधायक प्रतिनिधि गोविंद यादव ने कराया समस्याओं का निस्तारण।
सैदपुर । मेघा विद्युत बिल समाधान शिविर योजना के तहत आज दिनांक 17/07/2025 को ,बृजेश कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सैदपुर के कार्यालय में बिजली से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय अंकित भारती जी के प्रतिनिधि गोविंद यादव ( विधानसभा महासचिव ) अधिशासी अभियंता के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठ करके जनता की समस्याओं को सुनकर के उनका निराकरण करने का कार्य किया । यह जनता की बिजली से संबंधित समस्याओं के निस्तारण का कार्य 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कैंप में नए कनेक्शन, भार वृद्धि ,खराब मीटर ,बिल सुधार, विद्या परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य विद्युत शिकायत संबंधित कार्य किए जाएंगे । विधायक प्रतिनिधि गोविंद यादव ने कहा कि इस मेगा कैंप में अधिक से अधिक लोग आकर के अपनी समस्या का समाधान कराए।
0 Comments