गाजीपुर के हाला गाँव में होगी फ़िल्म की शूटिंग ! सलमान और अमिताभ भी आयेंगे । सिद्धार्थ राय
गाजीपुर । मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हाला गाँव में सड़क पर लगने वाले पानी और कीचड़ को लेकर गाँव के लोगों ने समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया है । जिम्मेदार लोगों को इस गांव की ख़राब सड़कों की तरफ़ ध्यान आकर्षित करवाने के लिए पूरे गाँव में सड़क के किनारे - किनारे कुछ इसी तरह के पोस्टर लगाये गए हैं और हर दिन इसी तरह के प्रदर्शन गाँव के लोग तब तक किया करेंगे जब तक कि गाँव में सड़क के निर्माण को लेकर पहल ना शुरू हो जाये । सिद्धार्थ राय ने बताया कि आए दिन इस गड्ढे वाली सड़क में कोई ना कोई गिर कर घायल होता रहता है , स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी इसी पानी में से होकर गुजरते हैं , कोई बीमार हो गया तब एम्बुलेंस गांव के अंदर इस रास्ते से नहीं पहुँच सकती बरसात के दिनों में । सिद्धार्थ राय ने बताया कि आने वाले समय में अगर इसका कोई हल नहीं निकलेगा तब उस स्थिति में मैं और गाँव के लोग इसी सड़क किनारे अनशन शुरू करेंगे । आज के इस प्रदर्शन में लोगों ने पोस्टर लगाए अब कल गांव के लोग अमिताभ और सलमान बन कर इसी सड़क के पानी में फ़िल्म की शूटिंग करेंगे , अगले दिन मछली बाजार लगेगा , उसके अगले दिन आरती होगी , योगा होगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनिकराज सिंह यादव, सुधिर प्रजापति, राहुल गुप्ता, राहुल मौर्या, संदीप यादव, हरिनारायण यादव, छोटे लाल गुप्ता,भरत प्रजापति,नथुनी मौर्या, धर्मदेव यादव,नरेश मौर्या, चन्दन यादव,अमन मौर्या, मोहन गुप्ता मौजूद रहे ।
0 Comments