शिवपाल यादव को अग्नि वीर खत्म होने एवं सैनिक समस्याओं से सम्बंधित पत्रक दिया । शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर

शिवपाल यादव को अग्नि वीर खत्म होने एवं सैनिक समस्याओं से सम्बंधित पत्रक दिया  । शौर्य सैनिक संगठन गाजीपुर 



 गाज़ीपुर-स्थानीय 31 नेशनल हाईवे गाजीपुर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का संविधान मान स्तंभ संगोष्ठी के कार्यक्रम के लिए गाजीपुर आगमन हुआ था|इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया था| इस कड़ी में पूर्वांचल में सैनिक समस्याओं के लिए अनुकरणीय संघर्ष कर रहा शौर्य सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया| इस अवसर पर शौर्य सैनिक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पांच सूत्रीय सैनिक तथा जनसमस्याओं पर आधारित एक पत्रक भी दिया|सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंबिका सिंह यादव-मंडल प्रभारी गाजीपुर,जौनपुर, चंदौली तथा सुरेंद्र सिंह यादव समाजसेवी एवं जिला उपाध्यक्ष गाजीपुर ने सुरेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से पत्र किया| जिसमें 5 सूत्रीय मांगे निम्न प्रकार है-1-अग्निवीर को खत्म कर परमानेंट सैनिकों की भर्ती की जाए|2-शहीद सैनिकों के नाम पर सड़क,स्कूल प्रवेशद्वार तथा अस्पतालों के नामकरण किया जाय|3-शहीद सैनिकों की वीर नारियों तथा अवकाश प्राप्त सैनिकों को मिलने वाली उचित सुविधाएं तथा सुरक्षा की व्यवस्था की जाए|4-शहर हो चाहे गांव सार्वजनिक एवं आवागमन वाले स्थानों पर शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएं|5-सैनिकों की सुविधा हेतु ई.सी. एच.कैंटीन की व्यवस्था की जाए जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके|इस अवसर पर कैप्टन सुब्बा यादव प्रदेश अध्यक्ष शौर्य सैनिक संगठन,कैप्टन उमाशंकर यादव कारगिल हीरो,कैप्टन विशेषी सिंह कुशवाहा- शौर्य चक्र, कैप्टन अंबिका सिंह यादव मंडल प्रभारी गाजीपुर,जौनपुर चंदौली,कैप्टन बब्बन राम न�

Post a Comment

0 Comments