गाजीपुर। देवकली ब्लाक के दुबैठा गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधान उदय नाथ चौबे के देख रेख में नागपंचमी के अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता कराई गई।जिसमें बनारस ,ग़ाज़ीपुर ,चंदौली के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया।
इस दंगल ने सबसे बड़ी कुश्ती रुपया 8500 , ग़ाज़ीपुर के उमा पहलवान और बनारस के भोनू पहलवान के बीच हुई जो बराबरी पर छुटी । गांव वालों के और प्रधान के सहयोग से यहां हर साल दंगल होता है। आज के दंगल में भारी भीड़ सुबह से शाम तक डटी रही सबसे बड़ी बात कि छोटे पहलवानों ने भी काफी संख्या में दंगल में भाग लिया और नागपंचमी का त्यौहार मनाया । दंगल में , धीरेन्द्र सिंह, सुनील पांडे ,पिंटू तिवारी, गुड्डू सिंह ,संतोष यादव, अनुभव चौबे, पिंटू पांडे ,अंजनी तिवारी ,सूर्यभान सिंह, और समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्र की जनता मौजूद होकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया एवं दंगल को सफल बनाया।
0 Comments